Breaking : गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट के पायलट ने भेजा ‘फ्यूल मेडे’ कॉल,विमान को किया गया डायवर्ट

गुवाहाटी। गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6764 को फ्यूल की कमी की वजह से पायलट की ओर से ‘फ्यूल मेडे’ कॉल करने के बाद बंगलूरू की ओर डायवर्ट करना पड़ा। चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया। आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के दौरान विमान में यात्री सवार थे। फ्लाइट रात 8:15 बजे सुरक्षित रूप से बंगलूरू में उतरी। सूत्रों के मुताबिक, विमान ने निर्धारित समय पर गुवाहाटी से उड़ान भरी थी। रात 8.11 बजे जब ट्रैफिक की वजह से विमान को चेन्नई में लैंड करने की अनुमति नहीं मिली तो पायलट ने बंगलूरू हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) […]