बंगाली नववर्ष उत्सव: बंग समुदाय ने बिखेरी बंगाली संस्कृति की छंटा

० “शुभो नवोबर्ष 1432!” सेक्टर 8 स्टील क्लब में सांस्कृतिक धूम भिलाई। भिलाई सेक्टर 8 स्टील क्लब में बंगाली नववर्ष को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सदस्यों ने भाग लिया और बंगाली संस्कृति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम: समारोह में बंगाली सांस्कृतिक उत्सव की खूबसूरती को दर्शाते हुए पारंपरिक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियाँ हुईं। प्रतिभागियों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक पोशाकों में सजी महिलाएँ और पुरुषों ने इस आयोजन को रंगीन बना दिया। पारंपरिक व्यंजनों की सुगंध: समारोह में बंगाली व्यंजनों की विशेष व्यवस्था थी। मेहमानों को पारंपरिक भोजन परोसे गए। इन […]