बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी के मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध,लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी, चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर घुसे मंदिर में

जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जगदलपुर स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में लाखों रुपए की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर से सोने-चांदी के आभूषणों को पार कर दिया है। मामले की जानकारी सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दंतेश्वरी मंदिर में चोरी होने की जानकारी तब लगी जब शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी और भक्त पट खोलने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। […]