बागेश्वर बाबा के कथा स्थल से दर्जनभर लोग गिरफ्तार, सभी बाहरी, चैन स्नेचिंग और पाकेटमारी का अंदेशा
दुर्ग।छत्तीसगढ़ में बड़े आयोजनों और सभास्थलों को बाहरी ऑर्गेनाइज्ड गैंग्स ने किस तरह निशाना बना लिया है, दुर्ग पुलिस ने बागेश्वर बाबा के कथास्थल से दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार कर इस संगठित अपराध का पर्दाफाश किया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि चेन स्नेचिंग या इसी तरह के अपराधियों के पहुँचने की आशंका पर भिलाई सेक्टर-6 में कथा पंण्डाल के आसपास पुलिस की विशेष टीमों ने बारीकी से जांच कर महाराष्ट्र और राजस्थान के दर्जनभर लोगों को पकड़ा है, जिनके ऑर्गेनाइज्ड गिरोहों का हिस्सा होने की आशंका है। इनमे महिलाएँ भी शामिल हैं और किसी के पास आधार कार्ड या दूसरा आईडी प्रूफ नहीं मिला है। सभी […]



