पेड़ की छांव में लगी बाल चौपाल से 2026 की सशक्त शुरुआत

० मीठी धूप, पेड़ की छांव और तालाब के किनारे डॉ. वर्णिका शर्मा ने किया बच्चों से सीधा संवाद , बाँटे उपहार और बताये उनके अधिकार ० बच्चों के साथ ठंड की मीठी धूप में सीधी बातचीत की डॉ. वर्णिका शर्मा ने रायपुर। साल 2026 की शुरुआत छत्तीसगढ़ में बच्चों के अधिकारों पर बच्चों को जागरूक बनाने के लिए एक प्रेरणादायी पहल बाल चौपाल के साथ हुई। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को ग्राम पंचायत लखोली, विकासखंड आरंग में यह बाल चौपाल आयोजित की गई।इस बाल चौपाल की सबसे खास बात यह रही कि कार्यक्रम पेड़ […]