बीमार हाथी ने ग्रामीण पर किया हमला, परिजनों के सामने हो गई मौत, ग्रामीण दहशत में
गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र में आज सुबह बीमार और आक्रामक हाथी ने कोदोमाली-तौरेगा निवासी 45 वर्षीय जंगल सिंह पर हमला कर उसकी जान ले ली। जंगल में शौच के लिए निकले जंगल सिंह पर हाथी ने अचानक धावा बोल दिया। घटना इतनी भयावह थी कि परिजनो की आंखों के सामने उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक […]