भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच वाराणसी में हुए महत्वपूर्ण समझाैते, 10 बिंदुओं में जानें समझौतों को
वाराणसी। भारत और मॉरीशस के बीच आपसी विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौतों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के साथ ही आपसी एमओयू पर दोनों देशों के प्रमुखों ने हस्ताक्षर किए है। दस प्रमुख बिंंदुओं में जानें इस समझाैते को- ० पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति और संस्कार, सदियों पहले भारत से मरीशस पहुंचे, और वहां की जीवन-धारा में रच-बस गए। काशी में मां गंगा के अविरल प्रवाह की तरह, भारतीय संस्कृति का सतत प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज, जब हम मारीशस के दोस्तों का स्वागत काशी में कर रहे हैं, यह केवल औपचारिक नहीं, बल्कि एक आत्मिक मिलन है। ० भारत और […]



