भारत सरकार की RAMP योजना के अंतर्गत दुर्ग में निर्यात जागरूकता, प्रक्रियाएँ एवं प्रलेखन पर हुई कार्यशाला

दुर्ग। भारत सरकार के MSME मंत्रालय की RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना के अंतर्गत निर्यात जागरूकता, प्रक्रियाएँ एवं प्रलेखन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन 22 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) द्वारा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI), छत्तीसगढ़ राज्य चैप्टर के सहयोग से होटल एवलॉन, दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएचडीसीसीआई छत्तीसगढ़ राज्य चैप्टर के सदस्य रतन दास गुप्ता के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने प्रतिभागियों, वक्ताओं एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। यह कार्यशाला MSMEs एवं उद्यमियों को व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाकर भारत की निर्यात क्षमता और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। […]