भू-माफिया गुरूचरण सिंह होरा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव, मनोज पिंगुआ व डी.जी.पी. अरूण देव गौतम से मिले होरा पीड़ित संघ के सदस्य

० मुख्य सचिव को भी दी शिकायत रायपुर।फर्जीवाड़ा के आरोपी भू माफिया गुरूचरण सिंह होरा व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए आज मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ व पुलिस मुख्यालय में डी.जी.पी.अरूण देव गौतम से मिले गुरूचरण सिंह होरा पीड़ित संघ के सदस्य, तत्काल गिरफ्तारी किए जाने का निवेदन करते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि – रायपुर का चर्चित भू-माफिया गुरूचरण सिंह होरा द्वारा रायपुर के सैकड़ो जमीनों की अफरा-तफरी करने का कार्य एक संगठित गिरोह बनाकर किया जा रहा है। पूर्ववर्ती शासन काल में इसके गिरोह का मुखिया आई.ए.एस. अधिकारी अनिल टुटेजा रहें है। गुरूचरण सिंह होरा का शराब एवं जमीनों के कारोबार […]