मंत्री ओपी चौधरी के आश्वासन के बाद भी सागरपाली की सड़क मरम्मत नही डबरी में तब्दील हुई मुख्य सड़क
० आवागमन हुआ खतरनाक हादसों की संभावना बढ़ी दिलीप गुप्ता सरायपाली। एक छोटी सड़क के निर्माण य्या मरम्मत के लिए सरकार के मंत्री का आश्वासन , विधायक की अनुशंसा , सत्ताधारी नेताओ का वचन व ग्रामीणों की विभागीय अधिकारियों से लगातार मांगो के बावजूद 1000 मीटर की मुख्य सड़क इसके बावजूद नही बनना यह सरकार व विभागीय अधिकारियों की असंवेदनशीलता व जनता के प्रति बरते जा रहे लापरवाही को दर्शाता है । राज्य सरकार अभी सुशासन दिवस मना रही थी सागरपाली की जनता सरकार व उनके कर्णधारों से पूछ रही है कि सरायपाली से सरसींवा मार्ग पर स्थित ग्राम सागरपाली जो ग्रामीण क्षेत्रो के लिए व्यवसायिक व चिकित्सा क्षेत्र के […]



