CG Accident : मजदूरों से भरी स्कॉर्पियो गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकराई, दो की मौके पर मौत,3 घायल
कोरबा/बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोरबा के पांच मजदूरों से भरी स्कॉर्पियो गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कॉर्पियो ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में गहराई तक धंस गई और वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं […]



