मतदाता सूची का शुद्धीकरण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में आवश्यक कदम – सांसद बृजमोहन अग्रवाल
० सोनिया गांधी वोटर आईडी विवाद पर सांसद बृजमोहन का तीखा प्रहार ‘दूध का दूध, पानी का पानी होना चाहिए’ नई दिल्ली / रायपुर।रायपुर लोकसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आज एक महत्वपूर्ण बयान जारी करते हुए कहा कि मतदाता सूची का समय-समय पर पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्वास्थ्य और पारदर्शिता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल मतदाता लाभान्वित होते हैं, बल्कि राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को भी इससे निष्पक्ष एवं विश्वसनीय वातावरण प्राप्त होता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि, मतदाता सूची का शुद्धीकरण लोकतंत्र का पवित्रीकरण है। जब मतदाता सूची सही होती है […]



