मनी लॉंड्रिंग केस में शामिल होने का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, लूट लिए 2 करोड़ 83 लाख

रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने एक महिला को “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाकर 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता, सैफायर ग्रीन कॉलोनी निवासी सोनिया हंसपाल ने विधानसभा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।   पुलिस के मुताबिक, ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी और जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर सोनिया हंसपाल से संपर्क किया। उन्होंने क्रेडिट कार्ड पर बकाया रकम होने का झांसा देते हुए कहा कि उनका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल है और यदि वे जांच में सहयोग नहीं करेंगी तो उन्हें तुरंत डिजिटल अरेस्ट कर लिया जाएगा। इस डर […]