महंत महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता एवं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन

  रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय, रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज महाविद्यालय परिसर में मतदाता साक्षरता एवं भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत साहू, वरिष्ठ प्राध्यापक विवेक प्रकाश साहू सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नामांकन, संशोधन एवं अद्यतन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम […]