महिला मंच अघरिया समाज सेवा समिति ने मनाया सावन उत्सव,झूला झूलने के साथ चुनी गई ग्रीन क्वीन

  रायपुर। महिला अघारिया समाज सेवा समिति रायपुर द्वारा अघारिया छात्रावास, डंगनिया में सावन उत्सव पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। आयोजन में रायपुर की समाज की महिलाओं ने पारंपरिक हरे वस्त्र धारण कर हरियाली और सावन के आगमन का हर्ष के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और देवी गीतों के मधुर स्वर के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात महिलाओं द्वारा लोकगीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भजन, झूला गीत, पारंपरिक खेल, लकी ड्रा और “ग्रीन क्वीन” जैसी विशेष प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिता परिणाम […]