रूबी सिंह ठाकुर को महिला सशक्तिकरण व अन्य सेवाओ के लिए भारत श्री सम्मान से किया गया सम्मानित

० जयपुर की संस्था भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित वैश्विक सम्मेलन में सरायपाली। सरायपाली के बेटी रूबी सिंह ठाकुर को जयपुर में वैश्विक सम्मेलन में आयोजित भव्या फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण , गौरक्षा , वृद्धजन सेवा , रक्तदान व समाजसेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को देखते हुवे उन्हें भारत श्री 2025 के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । भाव्या फाउंडेशन की निर्देशक डॉ निशा ठाकुर व संस्थापक शैलेन्द्र माथुर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुवे कहा कि आपने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हैं। आपके अंतर्मन का सेवा भाव और परोपकार की भावनाएं समाज को एक नई दिशा देती हैं। आपकी दूरदर्शिता और समाज के कल्याण हेतु […]