मिथुन मन्हास बनेंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, प्रभतेज भाटिया बनेंगे संयुक्त सचिव
रायपुर /दिल्ली। बीसीसीआई के अनुभवी प्रशासकों और अहम निर्णयकर्ताओं ने शनिवार को अनौपचारिक बैठक की, ताकि 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले बोर्ड के खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के नाम पर विचार किया गया उन्हें बैठक में बुलाया गया था। जम्मू क्रिकेट संघ से आने वाले पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास बीसीसीआई अध्यक्ष होंगे, जबकि राजीव शुक्ला अपने पुराने उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।देवजीत सैकिया आगे भी सचिव रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया संयुक्त सचिव बन सकते हैं। अरुण सिंह धूमल एक बार फिर आईपीएल चैयरमैन बन रहने की उम्मीद है। भारत के पूर्व […]



