मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूरजपुर, कोरिया, और मुंगेली के दूरस्थ क्षेत्रों के हरिहरपुर, अमृतपुर, नटवाही, रामगढ़, कछाड़ी, मझारटोला, नवाटोला और अचानकमार के ग्रामों में फिर बहाल हुई बिजली व्यवस्था
० कई जिलों में सोलर प्लांट पुर्नसंचालित- क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी एवं सीईओ राजेश सिंह राणा की पहल से सूरजपुर, कोरिया और मुंगेली के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बैटरी सप्लाई कर ऊर्जा रायपुर। राज्य के सूरजपुर, कोरिया और मुंगेली जिलों के विभिन्न ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित सौर मिनी-ग्रिड एवं ऑफ-ग्रिड प्लांट आज पुनः पूर्ण क्षमता से कार्यशील कर दिए गए। पुरानी बैटरियों की क्षमता कम होने से ऊर्जा आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। इसे देखते हुए क्रेडा ने प्राथमिकता के आधार पर सभी निर्दिष्ट स्थलों पर इन्वर्टर एवं नई उच्च क्षमता 2V बैटरियों की त्वरित आपूर्ति कर दी गई है। जनजीवन एवं सुरक्षा प्रभावित सूरजपुर जिले के […]



