‘मैं शिव भक्त, सारा जहर निगल जाता हूं’ असम के दरांग में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले पीएम मोदी
दरांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के दरांग पहुंचे थे। यहां उन्होंने राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने असम की धरती से कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी। पीएम ने कहा, ‘आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है, पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक को उखाड़ फेंकती है, लेकिन कांग्रेस के लोग पाकिस्तान की सेना के साथ खड़े हो जाते हैं। कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा […]



