मोर दाई मोर पेड़: हरियाली दीदी की नई पहल,एक फलदार पेड़ मोर दाई के नाव जन जागरूकता अभियान –

रायपुर। इस अभियान के तहत आज टाटीबंध निवासी राधे श्याम साहू पूर्व कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग के निज निवास के छत में आम का पौधा रोपण उनकी पत्नी श्रीमती प्रेम लता साहू ने अपनी मां के नाम किया गया l उन्होंने बताया कि हरियाली दीदी श्रीमती पुष्पा साहू के द्वारा प्रारंभ किए गए इस अभियान की जानकारी होने पर मुझे अपने मां के नाम एक फलदार पौधा लगाने का विचार आया और मैंने उनसे अनुरोध किया कि कृपया मुझे उचित मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि मैं फलदार पौधे का रोपण वैज्ञानिक तरीके से कर सकूं l जैविक रूप से किस प्रकार आम के वृक्ष से फल प्राप्त कर सकूं इसकी पूरी […]