म्यांमार में नहीं थम रहे भूकंप के झटके, आज 3.9 तीव्रता से कांपी धरती; उत्तरी चिली में भी हिली जमीन
इंटरनेशनल न्यूज़। म्यांमार में लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को भी भूकंप का हल्का झटका लगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के एक बयान में बताया कि म्यांमार में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया। इसे आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एनसीएस ने कहा, ‘रिक्टर पैमाने पर तीव्रता: 3.9, दिनांक: 18 अप्रैल 2025, समय: 02:57:43 आईएसटी, गहराई: 10 किमी, स्थान: म्यांमार।’ इस बीच चिली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि गुरुवार को उत्तरी चिली में 5.7 तीव्रता का भूकंप […]



