यह भारतीय क्रिकेट की देवियों का नया अवतार है….
अजय बोकिल आईसीसी महिला वन-डे वर्ल्ड कप 2025 में कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व चैम्पियन बनना दरसअल भारतीय क्रिकेट की देवियों का नया अवतार है। 52 साल पहले शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय बेटियों की इस पहली खिताबी जीत ने 1983 में भारतीय कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में पुरूष क्रिकेट टीम द्वारा पहली बार जीते वन-डे विश्वकप की याद दिला दी। जिसने भारत में क्रिकेट को एक धर्म में तब्दील कर दिया। अब भारत की छोरियों ने उसी धर्म को नई ऊंचाइयां और विस्तार देते हुए पुरूष और महिला क्रिकेट में एक नया अद्वैत स्थापित कर दिया है कि मुकाबला कोई-सा […]
        


