यात्रियों के लिए जरुरी खबर : बिलासपुर-काचेगुडा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, भीड़ से मिलेगी राहत, लगाएगी 4 फेरे

बिलासपुर। यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर से काचेगुडा और काचेगुडा से बिलासपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08263 और 08264 के तहत कुल 4 फेरों में संचालित की जाएगी, जिससे बिलासपुर और हैदराबाद (काचेगुडा) के बीच यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, बिलासपुर से काचेगुडा के लिए विशेष ट्रेन 23 जून, 30 जून, 7 जुलाई और 14 जुलाई को चलाई जाएगी। वहीं, काचेगुडा से बिलासपुर की ओर यह ट्रेन 24 जून, 1 जुलाई, 8 जुलाई और 15 जुलाई को लौटेगी। […]