राजकुमार कालेज 12 साल से नहीं पटा रहा था टैक्स… नगर निगम ने वसूला 1 करोड़ 65 लाख रुपए
रायपुर . जिस राजकुमार कालेज की शान में अब भी राजधानी रायपुर के काफी लोगों से सुन सकते हैं कि इस कालेज को पुराने राजाओं ने राजकुमारों को पढ़ाने के लिए बनाया था, उससे भी ऐसी गलतियां हुई हैं जो आम लोग करते हैं। मसलन, राजकुमार कालेज का बड़ा नाम है और फीस भी भरपूर है, लेकिन इसके प्रबंधन ने 2012-13 से लेकर अब तक यानी 2025-26 तक प्रापर्टी टैक्स ही नहीं अदा किया था। नगर निगम के राजस्व अमले ने जब नामचीन प्रापर्टीज का रिकार्ड खंगालना शुरू किया, तब वे यह जानकर हैरत में आ गए कि राजकुमार कालेज जैसे संस्थान ने एक दशक से ज्यादा समय से […]



