राजधानी की न्यू इयर पार्टी में रहेगी पुलिस की नजर ,रात 10 बजे के बाद डीजे-साउंड बैन ,रात 12 बजे कंप्लीट बंद का आदेश
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 31 दिसंबर की रात होटल-रेस्तरां, बार और ढाबों समेत हर पार्टी में रात 10 बजे के बाद डीजे और साउंड सिस्टम बजाने को पूरी तरह बैन कर दिया है। यही नहीं, ऐसी पार्टी वाले हर स्थानों को रात 12 से 12.30 के बीच कंप्लीट क्लोज करने के आदेश भी जारी किए हैं। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने शहर के तमाम आला अफसरों के साथ सभी होटल तथा पार्टी करने वाली जगहों के संचालकों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। इस बैठक में एसएसपी के अलावा रायपुर के सभी एएसपी और सीएसपी मौजूद थे। जो टाइम फिक्स किया गया है, वह रायपुर के […]



