राजधानी के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देर रात लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर ख़ाक

रायपुर। राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग मुख्य रूप से डॉक्यूमेंट स्टोर रूम में भड़की, जिससे वहां रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जलकर खाक हो गए। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्टोर रूम में रखे कई अहम फाइलें और दस्तावेज़ पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर […]