रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल्स ने रायपुर में कार्डियोलॉजी में उन्नत 3D OCT तकनीक लॉन्च की

  रायपुर।मध्य भारत में हृदय संबंधी देखभाल के लिए एक बड़ी छलांग लगाते हुए, रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल्स ने अपने कार्डियोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक 3D ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी (3D OCT) तकनीक लॉन्च की है। यह इंटरवेंशनल कार्डियक प्रक्रियाओं के दौरान सटीकता और सुरक्षा बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 3D OCT एक क्रांतिकारी इंट्रावास्कुलर इमेजिंग तकनीक है जो कोरोनरी धमनियों के अल्ट्रा हाई-रिज़ॉल्यूशन, रियल-टाइम विज़ुअलाइज़ेशन की अनुमति देती है, जिससे जटिल एंजियोप्लास्टी के दौरान सटीक निदान और निर्देशित उपचार संभव होता है। इस अत्याधुनिक तकनीक के साथ, हृदय रोग विशेषज्ञ अब प्लाक मॉर्फोलॉजी का सटीक मूल्यांकन कर सकते हैं, इष्टतम स्टेंट प्लेसमेंट सुनिश्चित कर सकते हैं और […]