रायपुर में धमाके वाली 65 बुलेट जब्त,5-5 हजार रुपए जुर्माना, साइलेंसर भी निकाले

रायपुर। रायपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ संजीव शुक्ला एक्शन में आ रहे हैं। उनके निर्देश पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने पिछले सिर्फ 12 घंटे में शहर के अलग अलग इलाके से 65 बुलेट जब्त कीं, जिनमे मोडिफाई सायलेंसर लगे थे। सड़कों पर अचानक पटाखे जैसी तेज आवाज बुलेट के इन्ही मॉडिफाई साइलेंसरों से आती है, जिससे ट्रैफिक में कई दोपहिया चालक, खासकर एज वाले लोग गिरने से भी बचते हैं। पकड़ी गई सभी बुलेट पर पुलिस ने 5-5 हजार रूपये का का भारी-भरकम जुर्माना तो लगाया ही, ऐसे साइलेंसर भी निकलवा दिए। थानों से कहा गया है कि ऐसे साइलेंसर बेचने वाले कारोबारियों के साथ इन्हें फिट करने वाले मिस्त्रियों […]