रायपुर में मतदाता सूची अपडेट : कुल मतदाता अब 14.89 लाख,मतदान केंद्र 1923 से बढ़कर 2484 हुए
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची को अपडेट करने का काम जोरों पर है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, जिले में मतदान केंद्रों और मतदाताओं की संख्या में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिससे लोकतंत्र की प्रक्रिया और मजबूत हुई है। पहले रायपुर जिले में कुल 1923 मतदान केंद्र थे, जिसमें बलौदा बाजार क्षेत्र के 110 केंद्र भी शामिल थे। अब यह संख्या बढ़कर 2484 हो गई है। इस बदलाव से मतदाताओं को मतदान करना आसान हो जाएगा। विधानसभाओं में यह वृद्धि अलग-अलग है, जैसे बलौदा बाजार में 110 से बढ़कर 117, धरसीवां में 254 से 302, रायपुर […]


