राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाली टीमों का पावर कंपनी प्रबंधन ने किया सम्मान
रायपुर। अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतने वाली महिला और पुरुष टीमों को पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने पदक और ट्रॉफी के साथ कंपनी प्रबंधन से मुलाकात की और उनके सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक (जनरेशन) एस. के. कटियार, प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) आर. के. शुक्ला, प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) भीम सिंह कंवर, कार्यपालक निदेशक के. एस. मनोठिया, एम. एस. चौहान, खेल सचिव राजेश सिंह, विनय चंद्राकर सहित केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कैरम प्रतियोगिता में पुरुष टीम ने जीता रजत पदक लखनऊ में आयोजित 47वीं अखिल भारतीय विद्युत […]

