लगातार तीसरे माह भी बिजली बिल से जनता परेशान – कांग्रेस

० सरकार प्रायोजित लूट है बढ़े हुए बिजली बिल ० कोयले पर लगने वाला सेस कम हो गया लेकिन सरकार बिजली के दाम में राहत नहीं दे रही रायपुर। लगातार तीसरे माह भी बढ़े हुए आए बिजली बिल के कारण जनता परेशान हो गई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि औसतन हर उपभोक्ता का बिजली बिल दो से तीन गुना ज्यादा आया है। बिजली बिल ज्यादा आने का तीन कारण है :- पहला सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिया है। दूसरा बिजली बिल हाफ योजना बंद हो गई। तीसरा स्मार्ट मीटर लगाए गए है जो अनाप-शनाप खपत से अधिक रीडिंग बता रहा […]