लाखो रुपये का टाउनहाल बना गौशाला व गैरेज,देखरेख के अभाव में हुवा जर्जर , बदबू से पड़ोसी परेशान
दिलीप गुप्ता सरायपाली .वर्षो पूर्व वार्ड क्रमांक 8 झिलमिला में नगरवासियो व वार्डवासियों को एक सुसज्जित व सुविधायुक्त टाउनहाल की सुविधा मिल सके इस हेतु लाखो रुपये की स्वीकृति तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा दिलाई गई थी । नवनिर्मित इस टाउनहाल का उन्होंने उद्घाटन भी किया था । उस समय नगर में […]