लेखिका जया जादवानी बनीं जन संस्कृति मंच रायपुर की अध्यक्ष, लेखिका वंदना कुमार और दिलशाद सैफी उपाध्यक्ष नियुक्त
० डॉ. संजू पूनम को कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक टीम का प्रभार वर्षा बोपचे व सुनीता शुक्ला को सौंपा गया ० लोकतंत्र, न्याय और समानता के लिए कार्यरत प्रतिबद्ध लेखिकाओं और संस्कृतिकर्मियों के हाथों में जसम रायपुर की कमान रायपुर। छत्तीसगढ़ में जन संस्कृति मंच की रायपुर इकाई का पुर्नगठन कर दिया गया है. तीन अगस्त रविवार को शंकर नगर स्थित अपना मोर्चा के कार्यालय में आयोजित की गई एक बैठक में लोकतंत्र, न्याय और समानता के लिए कार्यरत प्रतिबद्ध लेखिकाओं और संस्कृतिकर्मियों के हाथों में जसम रायपुर की कमान सौंपी गई. समाज की तरह कला और साहित्य के क्षेत्र में भी पुरुष वर्चस्व को तोड़ते हुए जसम रायपुर ने […]



