हिंसा के चौथे दिन भी लेह में कर्फ्यू जारी, जरुरत के सामानों की बढ़ रही किल्लत, राशन, दूध और सब्जियां हुई कम

  लेह। कर्फ्यू के बीच गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को लेह पहुंच गई है। मंत्रालय के अधिकारियों ने टीम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रही है। उन्होंने उपराज्यपाल, नागरिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा लेह सर्वोच्च निकाय के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की हैं। इस बीच कर्फ्यू की वजह से लेह में रोजमर्रा कर जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं हो रहा है। कई इलाकों में लोगों ने उन्हें राशन, दूध और सब्जियों सहित जरूरी सामान की कमी हो रही है। लेह के जिला मजिस्ट्रेट रोमिल सिंह डोंक ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया […]