वन सुरक्षा समिति का चुनाव कराये जाने की मांग,ग्रामीणों ने की वनोपज अध्यक्ष पोटाई एवं डीएफओ से मुलाकात
कांकेर। वन परिक्षेत्र सरोना अन्तर्गत वन सुरक्षा समिति मावलीपारा का चुनाव कराये जाने संबंधी मांग को लेकर ग्राम पंचाल मावलीपारा के सरपंच सिया राम कोसमा और कांग्रेस नेता जोन प्रभारी भीखम शोरी सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने जिला वनोवज सहकारी संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई और वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल से मुलाकात कर शीघ्र वन सुरक्षा समिति मावलीपारा का चुनाव कराये जाने हेतु निवेदन किया । गांव के सरपंच सियाराम कोसमा ने बताया किे विगत 15 वर्षो से वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य के पदों पर एक ही समिति के व्यक्ति लगातार काबिज है। इन पदाधिकारी के द्वारा वन विभाग में जो भी निर्माण कार्य होता है उसे बिना […]



