” विनोद कुमार शुक्ल अपने लेखन के जरिए ताजिंदगी मनुष्यता के पक्ष में खड़े रहे ”

० जन संस्कृति मंच ने कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया. रायपुर।जन संस्कृति मंच की रायपुर इकाई ने प्रसिद्ध कवि -कथाकार विनोद कुमार शुक्ल की स्मृति में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शंकर नगर स्थित अपना मोर्चा कार्यालय में आयोजित की गई सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित रचनाकारों और शुक्ल के परिजनों ने कहा कि विनोद कुमार शुक्ल अपने लेखन के जरिए ताजिंदगी मनुष्यता के पक्ष में खड़े रहे. वे साधारण शब्दों में जो कुछ भी बुनते थे वह उन्हें असाधारण बना देता था. वे सच्चे अर्थों कवि थे.उनकी हर बात में कविता होती थीं. श्रद्धांजलि सभा में जसम रायपुर की […]