वीर मेला महोत्सव के दौरान राजाराव पठार में स्थापित सोलर ड्यूल पम्पों से सतत पेयजल आपूर्ति-क्रेडा की पहल ने आदिवासी समाज को दी बड़ी सुविधा
0 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में-क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी एवं क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में राजाराव पठार में दो सोलर ड्यूल पम्प सफलतापूर्वक संचालित रायपुर। राजाराव पठार में आयोजित विराट वीर मेला महोत्सव के दौरान पेयजल की उच्च मांग को देखते हुए क्रेडा द्वारा स्थापित दो आधुनिक सोलर ड्यूल पम्प आज पूर्ण क्षमता से कार्यरत रहे, जिसके कारण हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों को सौर प्रणाली से चलित निर्बाध और स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सका। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी समाज की सुविधा एवं सम्मान पर विशेष फोकस करते हुए किया क्रेडा द्वारा राजाराव पठार में स्थापित 02 नग सोलर ड्यूल पम्पों का लोकार्पण किया। […]



