22 दिन बाद मां वैष्णो देवी ने दिए भक्तों को दर्शन, घोड़े-पिट्ठू वाले खुश; हेलीकॉप्टर सेवा पर आया अपडेट
कटड़ा। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यानी की 22 दिन के बाद मां वैष्णो देवी ने अपने भक्तों को दर्शन दे दिए। जिसको लेकर श्रद्धालुओं की खुशी चेहरे पर साफ देखने को मिल रही थी। इतना ही नहीं यात्रा मार्ग पर जय माता दी के नारे भी गुंज रहे थी। 22 दिनों के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुई मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर सभी सुविधाएं शुरू हो गई, जिनमें घोड़ा, पिट्टू, पालकी के साथ ही बैटरी कार सेवा और रोपवे केवल कार सेवा आदि प्रमुख है। हालांकि, पहले दिन हेलीकॉप्टर सेवा बंद रही क्योंकि किसी भी श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ नहीं लिया। मां वैष्णो […]


