शराब घोटाला मामले में EOW ने पेश किया छठवां पूरक चालान ,6 आरोपियों को किया गया नामजद
रायपुर। रायपुर में आबकारी विभाग से जुड़ा बड़ा घोटाला मामले में ईस्टर्न विंग (EOW) ने छठवां पूरक चालान विशेष कोर्ट में पेश किया। इस चालान में कुल 6 आरोपियों को नामजद किया गया है। आरोपियों में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास, अतुल सिंह, मुकेश मनचंदा, नितेश पुरोहित, यश पुरोहित और दीपेंद्र चावड़ा शामिल हैं। EOW ने चालान में 7 हजार पन्नों के सबूत और दस्तावेज अदालत को सौंपे हैं। यह चालान इस मामले में अब तक पेश किए गए पूरक चालानों में छठा है, जो जांच में सामने आए नए तथ्य और सबूतों को अदालत के समक्ष रखता है। विशेष कोर्ट में चालान पेश करने के दौरान EOW की टीम […]



