शीतकालीन सत्र का चौथा दिन आज : ‘वंदे मातरम’ पर दो घंटे तक होगी विशेष चर्चा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। इससे पहले सत्र के तीसरे दिन सरकार ने 35,000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था। आज के कार्यवाही में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। आज विधानसभा में ‘वंदे मातरम’ पर करीब दो घंटे तक विशेष चर्चा होगी। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा, उद्योग और पर्यावरण से जुड़े विषयों को भी सदन में उठाया जाएगा। मनरेगा और पंचायत से जुड़े अहम मुद्दों पर भी आज जोरदार बहस होने के आसार हैं। कांग्रेस विधायक मनरेगा भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे। वहीं, जॉब कार्डधारियों को पर्याप्त काम नहीं मिलने को […]