समलैंगिक रिश्तों की गहराई से पड़ताल करता है जया जादवानी का उपन्यास ” काया “
रायपुर। जन संस्कृति मंच की रायपुर ईकाई द्वारा स्थानीय वृंदावन हॉल में देश की शीर्ष कथाकारों में शुमार जया जादवानी के नवीनतम उपन्यास काया ( मंजुल प्रकाशन ) का विमोचन किया गया.कार्यक्रम के प्रारंभ में शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले वसु गंधर्व और निवेदिता शंकर ने देश के नामचीन कवियों की रचनाओं का गायन कर माहौल को संगीतमय बनाया. फिर अतिथियों द्वारा उपन्यास काया को विमोचित किया गया. इस मौके पर लेखिका जया जादवानी ने उपन्यास की रचना प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि वे जब भी किसी की संवेदना को घायल होते हुए देखती हैं तो उसके पक्ष में लिखने को विवश […]



