सवा लाख रुपये के गांजा की तस्करी करते 2 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
० सिंघोड़ा पुलिस को फिर मिली सफलता सरायपाली।सीमा पर स्थित सिंघोड़ा पुलिस को कुछ दिनों के अंतराल में फिर सवा लाख रुपये के गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को 8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।उस संबंध में सिंघोड़ा टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी पर की ओडिशा पासिंग स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OR 03 F 0450 में दो व्यक्ति ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा को छत्तीसगढ की ओर लेकर जाने वाले है कि सूचना पर एन्टी नॉरकोटिक फोर्स व सिंघोडा पुलिस की टीम के द्वारा एन एच 53 रोड रेहटीखोल मे बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच […]



