सांसद देवाशीष सामंतराय का बीजेडी से इस्तीफा,भाजपा में शामिल होने की चर्चा गर्म

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सदस्य देवाशीष सामंतराय ने बीजेडी के सीनियर सिटिजन सेल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंनेअपना इस्तीफ़ा  बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेजा है। इस्तीफ़े के बाद चर्चाएं तेज हैं कि देवाशीष सामंतराय जल्द ही बीजेडी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सांसद देवाशीष सामंतराय इससे पहले भी बीजेडी के दो राज्यसभा सदस्य इस्तीफ़ा देकर भाजपा के टिकट पर दोबारा राज्यसभा पहुंच चुके हैं। उसी रास्ते पर देवाशीष सामंतराय भी चल सकते हैं, ऐसी चर्चाएं चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जब श्रीमयी मिश्रा को पार्टी से निष्कासित किया गया था, तब देवाशीष सामंतराय ने […]