सिटी ऑफ ड्रीम्स में 11 हजार दीपकों से जगमगाई दिवाली — प्रेम, एकता और प्रकाश का अद्भुत संदेश
० कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स सोसाइटी के परिवारों ने मिट्टी के 11 हजार दीपक जलाकर अंधकार पर प्रकाश और नफरत पर प्रेम की जीत का संदेश दिया रायपुर। दिवाली के पावन अवसर पर कचना स्थित सिटी ऑफ ड्रीम्स सोसाइटी में सोमवार की शाम रोशनी और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोसाइटी के सैकड़ों परिवारों ने मिलकर 11,000 मिट्टी के दीपक जलाए और समाज को एक सुंदर संदेश दिया — अंधकार पर प्रकाश, नफरत पर प्रेम की विजय। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के दीपकों को पुनः अपनाना और समाज में एकता, शांति एवं पर्यावरण-स्नेह का भाव जागृत करना था। सोसाइटी परिसर […]



