सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फोरम ने मनाया शिक्षक दिवस और अभियंता दिवस
रायपुर। सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फोरम रायपुर वृन्दावन हाॅल सिविल लाइन रायपुर में शिक्षक दिवस, अभियंता दिवस के उपलक्ष में फोरम सदस्य जो शिक्षक, अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए उनका सम्मान किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओंकेश चंद्रवंशी प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर, श्रीमती मधु यादव सेवानिवृत्त शिक्षक सेन्ट्रल स्कूल रायपुर, निमया सेवाजतन फाऊंडेशन समाज सेविका विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं,डाॅ.चितरंजन कर साहित्यकार, रेल्वे बोर्ड हिन्दी सलाहकार मंडल सदस्य कार्यक्रम के सभापति थे। मां सरस्वति पूज अतिथियों, फोरम कार्यकारिणी द्वारा किया गया,राष्ट्र गीत पश्चात, फोरम के सचिव श्री राजकुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि का सम्मान फोरम अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार द्वारा कराया,श्रीमती मधु यादव का सम्मान फोरम […]



