सुनेत्रा पवार बनी महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम,मराठी में ली शपथ, नहीं पहुंचे शरद पवार

मुंबई। सुनेत्रा पवार ने आज शनिवार को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। यह समारोह लोक भवन, मुंबई में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ मराठी भाषा में ली गई। समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। शपथ पूरी होते ही पार्टी समर्थकों ने जोरदार तरीके से ‘अजित दादा अमर रहे’ के नारे लगाये। समर्थकों ने न सिर्फ दिवंगत नेता को याद किया बल्कि सुनेत्रा पवार को उत्साह से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। पिछले दिनों महाराष्ट्र में एक दुखद घटना हुई थी। उनके पति और पूर्व […]