सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी : बीजापुर बॉर्डर पर 20 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर थाना ईलाके में कररेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन के समाप्त होने के बाद तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस ने माओवादी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिले के कई थाना क्षेत्रों वाजेडु, वेंकटापुरम और कन्नईगुड़म से पुलिस ने कुल 20 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में 1 डिवीजनल कमेटी सदस्य (DVC), 5 एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और 14 पार्टी मेंबर शामिल हैं। गिरफ्तार माओवादियों के पास से 03 INSAS राइफल, 04 SLR राइफल, एक 303 राइफल, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नगदी भी बरामद किया गया है। सुरक्षा कर्मियों का यह अभियान जिले में माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक […]