सुशीला कार्की की जगह Gen-Z ने इस नेता के नाम का दिया प्रस्ताव,नेपाल में अंतरिम पीएम के नाम पर ट्विस्ट

  काठमांडू। नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम कयासों के बीच अब एक नया सामने आया है। अब खबर है कि बिजली संकट का हल निकालने वाले इंजीनियर कुल मान घिसिंग को अंतरिम सरकार की कमान सौंपी जा सकती है। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ‘देशभक्त और सबका चहेता’ बताते हुए चुना है। जेन जी प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार दोपहर एक संक्षिप्त बयान में बताया कि छह घंटे की वर्चुअल बैठक में काठमांडू के मेयर बलेंद्र ‘बालेन’ शाह और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नामों पर भी विचार हुआ। लेकिन घिसिंग का नाम सामने आना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है। प्रदर्शनकारियों ने पहले काठमांडू के मेयर बालेन […]