सूटकेस कांड के बाद राजधानी में अब चलती कार से कारोबारी की लाश फेंकने का मामला ,3 संदिग्ध पुलिस की हिरासत में
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक के बाद एक बड़े क्राइम की ख़बरें सामने आ रही है। दो दिन पहले ही सूटकेस मर्डर-कांड हुआ, जिसके बाद अब चलती कार से एक कारोबारी ने लाश को बाहर फेंक दिया। पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर इलाके का है। घटना 24 जून की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद कलर की कार से सड़क में अचानक युवक को धकेल दिया गया और कार फरार हो गया। जिसे कार से धकेला गया, वह मृत अवस्था में मिला। मृतक के हाथ में मंदीप सिंह लिखा है। हालात को देखते हुए युवक को AIIMS अस्पताल […]
