सैफ्रॉन कॉर्पोरेट के ऑफिस में GST की टीम ने दी दबिश, दस्तावेजों की कर रही जांच

रायपुर। राजधानी रायपुर में GST विभाग की टीम ने आज सैफ्रॉन कॉर्पोरेट के कार्यालय में अचानक छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पांच अधिकारियों की टीम ने कंपनी में दस्तावेजों की बारीकी से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से कारोबारी जगत में हलचल मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, GST विभाग को कंपनी के लेन-देन और टैक्स संबंधी अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर यह छापा मारा गया। टीम ने सैफ्रॉन कॉर्पोरेट के मुख्य कार्यालय में दस्तावेजों, लेन-देन रजिस्टर और कंप्यूटर सिस्टम की गहन जांच शुरू की है। फिलहाल टीम कार्यालय में ही मौजूद है और कार्रवाई जारी है। क्या है सैफ्रॉन कॉर्पोरेट? […]